Home » छावा से शुरुआत, आखिर चल गया बुलडोजर
Bollywood Crime Cyber-crime India News Maharashtra Others Uttar Pradesh

छावा से शुरुआत, आखिर चल गया बुलडोजर

FHAHIM KHAAN
FHAHIM KHAAN

फिल्म छावा की रिलीज के बाद औरंगजेब का मुद्दा काफी गरमा गया है। दरअसल… बीते सोमवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर के महाल में फहीम खान ने कुछ लोगों को इकठ्ठा कर एक भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद दो गुटों के बीच विवाद खड़ा हो गया और कई अज्ञात लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी थी जिसके कारण वहां कई लोग घायल भी हो गए थे। वहीं आपको बता दें कि इस हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान सहित 60 से ज्यादा दंगाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है साथ ही फहीम खान के घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

https://youtube.com/shorts/p5QpFg6dVOI

FHAHIM KHAN