गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ग्रुप ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़ी सारी खबरें निराधार हैं। ये आरोप गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर नहीं, बल्कि अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग में केवल Azure और CDPQ अधिकारियों पर लगाया गया है। आपको
बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका में अडानी ग्रुप से जुड़े 7 लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप की खबरें सामने आई थी। इस पर अब अडानी ग्रुप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिकी फेडरल करप्शन प्रैक्टिस एक्ट के तहत लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है और इसमें कोई सच्चाई नहीं हैं। अडानी ग्रुप ने बताया कि अमेरिका की फेडरल कोर्ट की ओर से लगाए आरोपों में कहा गया है कि 2020 से 2024 के बीच सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी गई।
Add Comment