सोना खरीददारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। सोना के दामों में गिरावट आयी है, जबकि चांदी की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में अगर आप शादी की शॉपिंग करने जा रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि इससे पहले त्यौहार के सीजन में सोने-चांदी का भाव आसमान पर पहुंच गया था।
अगर आप सोना-चांदी खरीदने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि सोने और चांदी का क्या है भाव, आपको बता दें, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम के सोने के भाव में 110 रुपये की गिरावट आई है। ऐसे में कीमत 79,510 हो गई है। वहीं, 24 कैरेट 100 ग्राम में 1100 रुपये कम हुआ है जिसके बाद कीमत 7,95,100 रुपये पर है। जबकि चांदी के रेट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। आज भी चांदी का भाव 94,000 रुपये में है।
भारत के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव भी अलग-अलग होते हैं क्योंकि देश में अभी गोल्ड के रेट को लेकर एक दर तय नहीं हो पाई है। ऐसे में बात करें अगर लखनऊ की, तो लखनऊ शहर का इतिहास लजीज पकवानों के अलावा सोने की ज्वैलरी से भी जुड़ा है। राजनीति का केंद्र होने के साथ ही यह शहर सोने के कारोबार के लिहाज से भी महत्वपूर्ण शहर है। लखनऊ में सोने की कीमतों में प्रति दिन बदलाव होता रहता है। लखनऊ में आज का सोने का रेट 24 कैरेट के लिए 79,620 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं 22 कैरेट के लिए 73,000 रुपये है।
Add Comment