Home » गुजरात के मौलाना का पाकिस्तान से कनेक्शन
Debates Gujarat India News International News Narendra Modi Pakistan Politics Yogi

गुजरात के मौलाना का पाकिस्तान से कनेक्शन

GUJARAT NEWS
GUJARAT NEWS

गुजरात पुलिस ने एक मौलाना के मदरसों पर बुलडोजर चलवा दिया है। ये मदरसे गुजरात के अमरेली में मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख की ओर से चलाए जा रहे थे।

GUJARAT

जानकारी के मुताबिक मौलाना के फोन में पाकिस्तानी कनेक्शन वाले कई वॉट्सऐप ग्रुप मिलने के बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है। अमरेली के डीएसपी पीआर राठौर ने बताया कि, मौलाना के पास ना तो मदरसे के कोई दस्तावेज हैं और ना ही वह यह बता पाया कि यह ज़मीन उनकी है या सरकारी। जांच के दौरान मौलाना के फोन में 7 संदिग्ध पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी वॉट्सऐप ग्रुप पाए गए हैं। पुलिस मौलाना से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है और वो किन लोगों के संपर्क में बना हुआ है।