गुजरात पुलिस ने एक मौलाना के मदरसों पर बुलडोजर चलवा दिया है। ये मदरसे गुजरात के अमरेली में मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख की ओर से चलाए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक मौलाना के फोन में पाकिस्तानी कनेक्शन वाले कई वॉट्सऐप ग्रुप मिलने के बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है। अमरेली के डीएसपी पीआर राठौर ने बताया कि, मौलाना के पास ना तो मदरसे के कोई दस्तावेज हैं और ना ही वह यह बता पाया कि यह ज़मीन उनकी है या सरकारी। जांच के दौरान मौलाना के फोन में 7 संदिग्ध पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी वॉट्सऐप ग्रुप पाए गए हैं। पुलिस मौलाना से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है और वो किन लोगों के संपर्क में बना हुआ है।
Add Comment