Home » गुजरात में गरजा बुलडोजर, 8500 मकान ध्वस्त
Amit Shah Bangladesh BJP Gujarat India News Narendra Modi Politics Supreme court

गुजरात में गरजा बुलडोजर, 8500 मकान ध्वस्त

GUJARAT BULLDOZER ACTION
GUJARAT BULLDOZER ACTION

गुजरात सरकार का बड़ा एक्शन, बुलडोजर से गिरवाए 8500 मकान।

GUJARAT NEWS

जी हां अहमदाबाद में चंडौला तलाब के किनारे बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण को एक साथ 50 बुलडोजरों ने एक ही दिन में मिट्टी में मिला दिया। इस कार्यवाही पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाकर यहां 2.5 लाख वर्ग मीटर तक जमीन खाली कराई है। इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम ने बताया कि जितना अतिक्रमण हटाना था उसमें से 99 फीसदी ध्वस्तीकरण पूरा हो चुका है। मकानों और ढांचों के बाद अब सिर्फ कुछ धार्मिक ढांचे ही बचें हैं जिन्हें सम्मान से ध्वस्त किया जाएगा।