Home » इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
Gujarat India News

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Emergencylanding-Gujarat
Emergencylanding-Gujarat

इंडियन कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर को सोमवार को देर रात भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिसके दौरान हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। अपको बता दे की हेलीकॉप्टर में चार क्रू मेम्बर मौजूद थे , जिनमें से एक को तलाश कर बचा लिया गया वही 2 के शव बरामद हुए और एक की तलाश जारी है। इस तलाशी में 2 विमानों और 4 जहाजों को लगाया गया है। हेलीकॉप्टर पोरबंदर के लगभग 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला में गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य के बचाव हेतु जा रहा था उसी समय हेलीकॉप्टर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण को जानने के लिए जांच जारी है।

Emergencylanding-Gujarat