Home » अब सबमरीन से होंगे द्वारका के दर्शन
Gujarat

अब सबमरीन से होंगे द्वारका के दर्शन

Religiousplaces-Gujaratnews
Religiousplaces-Gujaratnews

धार्मिक स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार ने एक नया कदम उठाया है। उन्होंने पर्यटन के लिए सबमरीन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। दरअसल, हाल ही में गुजरात सरकार ने मझगांव डॉक के साथ एक MoU साइन किया है जिसके अनुसार भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारका में जल्द ही समुद्री किनारे पर सबमरीन से पर्यटन शुरू किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत में समुद्र के नीचे सबमरीन से लोग पर्यटन का लुत्फ उठा सकेंगे । इसके अलावा द्वारका में भी लोगों को सबमरीन के ज़रिए समुद्र के अंदर की दुनिया को देखने का मौका मिलेगा । इस प्रोजेक्ट को इस साल दिवाली तक साकार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पर्यटकों को सबमरीन में बैठाकर समुद्र में 100 मीटर नीचे तक ले जाया जाएगा जिससे लोग समुद्र के नीचे अंडर वॉटर मरीन लाइफ का मजा ले पाएंगे ।

Religiousplaces-Gujaratnews