Home » पाकिस्तान का नाम ही “पाक” है वो कभी ऐसा….
India News International News Jammu and Kashmir Pakistan People

पाकिस्तान का नाम ही “पाक” है वो कभी ऐसा….

GURUPATWANT SINGH
GURUPATWANT SINGH

पहलगाम में हुई हिंसा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान का साथ देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत पर आरोप लगाया है कि, पहलगाम में जो हुआ उसके पीछे भारत का ही हाथ है।



उन्होंने कहा कि, मैं पाकिस्तान की आवाम को भरोसा दिलाता हूं कि हम पाकिस्तान के साथ ईंट की तरह खड़े हैं। किसी भारतीय सेना की इतनी हिम्मत नहीं होने देंगे कि वो पाकिस्तान पर हमला करे। जो पहलगाम में हुआ, उसमें भारत के लोगों ने ही अपने हिंदुओं को मारा है, क्योंकि पाकिस्तान का नाम ही “पाक” है और वो ऐसी हरकत नहीं करेगा। पन्नू ने आगे कहा कि, इसके पीछे का कारण समझना जरूरी है, इन सब का एक कारण सिर्फ राजनीती और राजनीतिक वोट है। हिंदुओं का नरसंहार सिर्फ चुनाव जीतने और पाकिस्तान को अलग थलग करने के लिए किया गया है।