यूपी के हरदोई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस प्रशासन से गुस्साए एक व्यक्ति ने थाने की लाइट ही काट दी। दरअसल, हरदोई में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट न लगाने पर लाइनमैन का चालान काट दिया। इस बात की सूचना लाइन मैन ने अवर अभियंता को दी तो अवर अभियंता भड़क गए और उन्होंने थाने की बिजली कटवा दी। इसका वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच कर थाने में वापस से बिजली का कनेक्शन करवाया। लाइनमैन का कहना है कि, पेट्रोलिंग के दौरान उसे बार-बार रुककर लाइन चेक करनी पड़ रही थी, इसलिए उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। उसने पुलिस को अपनी बात समझाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। पुलिस थाने में अवैध बिजली का इस्तेमाल कर रही थी इसीलिए उसने बिजली काट दी।
Add Comment