Home » सनातन युवा जोड़ने निकलीं हर्षा रिछारिया
Allahabad Bollywood Celebrities Entertainment World India News Politics Religious Uttar Pradesh

सनातन युवा जोड़ने निकलीं हर्षा रिछारिया

HARSHA RICHALIYA
HARSHA RICHALIYA

प्रयागराज महाकुंभ से वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया आज से अपनी आठ दिनों को पदयात्रा निकालेंगी। इस यात्रा की शुरुआत वृंदावन के श्री राम मंदिर से होगी जो कि 21 अप्रैल को संभल में पहुंचेगी। हर्षा का मानना है कि, संभल में ही कल्कि अवतार होने वाला है इसीलिए इस यात्रा का अंत भी वही होगा।



आपको बता दें कि हर्षा ने इस यात्रा को ” सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा” नाम दिया है जिसका उद्देश्य युवाओं को सनातन के प्रति जागरूक करना और उन्हें सनातन के मार्ग पर लाना है। हर्षा रिछारिया का कहना है कि, बंगाल में हो रहे हिंदुओं के पलायन से हमें सीख लेनी चाहिए। अगर अभी भी हमारी सोच नहीं बदली, हम जागरूक और एकजुट नहीं हुए तो यह स्थिति हमे देश में कहीं भी देखने को मिल सकती है।