सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणा के एक डीएसपी एक भाजपा नेता से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपाई एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से जबरन माफी मंगवा कर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रही है?

दरअसल, ये मामला एक कार्यक्रम का हैं जहां ओडिशा के पूर्व राज्यपाल के बेटे और बीजेपी नेता मनीष सिंगला मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा मंच पर मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए और उन्हें आम अतिथि समझ कर मंच से नीचे उतार दिया। जिसके बाद एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें डीएसपी एक लेटर पढ़ते हुए बीजेपी नेता से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो कहते हैं कि, कार्यक्रम में मैं उन्हें पहचान नहीं सका लेकिन मेरा उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
Add Comment