दिल्ली को हरियाणा से पानी देने वाली बवाना मुनक नहर में देर रात बड़ा हादसा हो गया और जेजे कॉलोनी की तरफ से नहर की दीवार टूट गई…. इसके बाद नहर का पानी आस-पास की कॉलोनियों में घुस गया. जिससे यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया…. रात करीब 2 बजे नहर टूटने की सूचना मिली. जबतक प्रशासन कोई कदम उठाता पानी कॉलोनी में घुस गया. …हालांकि, जरूरी कदम उठाते हुए हरियाणा क्षेत्र में ही नहर का पानी रोक दिया गया है और बवाना में जहां नहर टूटी है वहां मरम्मत का काम चल रहा है.
दिल्ली को हरियाणा से पानी देने वाली बवाना मुनक नहर में हुआ बड़ा हादसा
5 months ago
132 Views
1 Min Read
Add Comment