क्या आपने कभी करोड़ों रूपये के बिजली बिल का भुगतान किया है? दरअसल ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सोनीपत में एक उपभोक्ता के पास 355 करोड़ रुपये का बिल आया है। जिसमें 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपये का PAL चार्ज, दो करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी शामिल है।
हरियाणा के सोनीपत बिजली विभाग ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसमें बिजली निगम की भारी लापरवाही देखने को मिली है। बता दें कि ये मामला सोनीपत के उमेदगढ़ गांव के उपभोक्ता लवेश गुप्ता का है। लवेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें 355 करोड़ का भारी भरकम बिजली बिल भेजा गया है। इस 25 दिन की बिलिंग में विभाग ने 33 हजार 904 रुपये का फिक्स चार्ज, 199 करोड़ 49 लाख 72 हजार 648 रुपये का एनर्जी चार्ज, 14 करोड़ 9 लाख 99 हजार 128 रुपये का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपये का पिएल चार्ज, दो करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और चार करोड़ 27 लाख 20 हजार 113 रुपये का म्युनिसिपल टैक्स शामिल है। उन्होंने कहा कि जब हमने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इसे टेक्निकल फॉल्ट बताया।
Add Comment