हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच एक सीट की चर्चा सबसे ज़्यादा है जो है जींद जिले में पड़ने वाली जुलाना सीट ,इस सीट की खास बात यह है कि इस बार इस सीट से कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के टिकट पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट , चुनाव लड़ रही हैं। आपको बता दें कि विनेश के महज़ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण पेरिस ओलंपिक के फाइनल से डिसक्वालिफाई हो जाने के बाद से ही पूरे देश और खासकर के हरियाणा में उनके प्रति काफ़ी सहानुभूति देखने को मिली थी वहीं अब जुलाना में भी वह प्रचारों के दौरान अलग ही अंदाज दिख रही हैं।
मूल रूप से विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं जबकि जुलाना में उनकी ससुराल है। विनेश जब चुनाव प्रचार के लिए जुलाना हलके के गांवों में जाती हैं, तो वह खुद को वहां की बहू बताती हैं साथ ही बहुत ही भावनात्मक रूप से वह वहां के बुजुर्गों से मिलती हैं, और लोगों को भरोसा दिलाती हैं कि वह हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी। विनेश के कार्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में लोग दिखाई देते हैं, साथ ही हरियाणा के ताऊ और ताई घरों से बाहर निकाल कर उन्हें आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सिर पर हाथ रखते हैं। वहीं छोटे बच्चे और नौजवान, सभी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी आतुर रहते हैं । इसके अलावा पहलवानी और कुश्ती में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले नौजवान लड़के-लड़कियां भी विनेश से मिलने के लिए उत्साहित रहते हैं।
Add Comment