हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है की आज से ही मुक्तसर के रेलवे स्टेशन पर धरना शुरू हो गए है। यह प्रदर्शन दोपहर 12:30 बजे से साढ़े तीन बजे तक चलेगा जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धरने के दौरान चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित रहेंगे। इसे लेकर फिरोजपुर मंडल और अंबाला मंडल की ओर से 2 घंटे तक रेल सुविधा बंद होने के कारण ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि लखीमपुर खीरी के आरोपियों को सजा दिए जाने की बजाय उनका समर्थन किया जा रहा है। इसके अलावा एमएसपी सहित लगभग 12 मांगे उनकी लंबित है। इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है।
Add Comment