Home » 17 दिसंबर तक हुई इंटरनेट सेवाएं बंद
Haryana Punjab

17 दिसंबर तक हुई इंटरनेट सेवाएं बंद

Punjab-Kisanprotest
Punjab-Kisanprotest

शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान आज दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इससे पहले भी किसान दिल्ली कूच करने की कोशिश कर चुके हैं और आज ये उनका तीसरा प्रयास है। इस बीच हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले में 17 दिसंबर तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। ग्रह सचिव द्वारा जारी किए आदेश के मुताबिक अंबाला में आज सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। साथ ही शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने सड़क पर कीलें और कंक्रीट की दीवार बनाकर मल्टी लेयर बैरिकेडिंग की हुई है। इसपर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, प्रदर्शन आज 307वें दिन में प्रवेश कर गया है और 101 किसानों का हमारा तीसरा जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा। पूरा देश प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री के कानों के जूँ तक नहीं रेंग रही।

Punjab-Kisanprotest