हरियाणा विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद अब कांग्रेस को उनके ही इंडी गठबंधन के सहयोगी नेता घेरने लगे हैं। दरअसल हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि ओवर कॉन्फिडेंस के चलते ही पार्टी को हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा है। राउत ने कहा कि कांग्रेस सोच रही थी कि वह अपने दम पर ही चुनाव जीत जाएगी और उसे सत्ता पाने के लिए किसी अन्य साथी की जरूरत नहीं है, लेकिन हमने महसूस किया कि यदि वो समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी या अन्य छोटे दलों के साथ सीटें साझा करती तो परिणाम कुछ और होते। वहीं महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी संजय राउत ने कांग्रेस पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि एमवीए को अब अपना सीएम चेहरा बताना ही होगा और कांग्रेस यदि इस चुनाव में भी अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो अपना प्लान पहले ही बता दे।
हरियाणा में हार के बाद महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति
2 months ago
38 Views
1 Min Read
Add Comment