Home » मानसिक दीवालिया हो चुकी हैं कंगना रनौत
Himachal Pradesh Politics

मानसिक दीवालिया हो चुकी हैं कंगना रनौत

Minister-Vikramadityasingh
Minister-Vikramadityasingh

(शिमला, हिमाचल प्रदेश) मंत्री विक्रमादित्य सिंह – ”मंडी की सांसद (कंगना रनौत) द्वारा दिया गया बयान उनके बौद्धिक दिवालियापन को दर्शाता है। जिस तरह से उन्होंने अपनी ही सरकार की विदेश नीति पर बिना जानकारी के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन हरियाणा में हस्तक्षेप कर रहे हैं। मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछना चाहता हूँ कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं। इन सभी मुद्दों के बजाय, उन्हें हिमाचल से संबंधित मुद्दों के बारे में अधिक बोलना चाहिए जिसके लिए उन्हें चुना गया है।”

Minister-Vikramadityasingh

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts