Home » ये जो नए हिंदू बने हैं उनकी मानसिकता नागपुरिया वाली है
India News Politics Uttar Pradesh

ये जो नए हिंदू बने हैं उनकी मानसिकता नागपुरिया वाली है

UTTAR PRADESH
UTTAR PRADESH

पहलगाम हिंसा को लेकर यूपी में जन आक्रोश यात्रा निकालने पर हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही यात्रा में जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचें तो लोग उनके खिलाफ “राकेश टिकैत वापस जाओ” के नारे लगाने लगे।




इसके बावजूद भी जब वो आगे बढ़े तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया जिसके बाद हिन्दू संगठनों और राकेश टिकैत के समर्थकों में बहस छिड़ गई। इस दौरान भीड़ से खींचतान में एक युवक ने राकेश टिकैत की तरफ झंडा लगा डंडा आगे बढ़ाया तो उनकी पगड़ी भी उतर गई। इस पर वो भड़क गए और मंच से कहा कि, ये कुछ नए हिंदू बने हैं जिनकी मानसिकता नागपुरिया वाली है और ये लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया और राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ यात्रा से लौट गए।