आईसीसी वूमेन टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम खिलाड़ियों की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला खिलाड़ियों से हुई, ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेला गया। भारत के लिए ये मैच टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि ये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच था, हालांकि भारत ये सेमीफाइनल मैच हार गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खो कर 142 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। रविवार को हुए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Add Comment