टेक कंपनी गूगल जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एपल के iCloud जैसा एक नया ईमेल फीचर लॉन्च करने जा रही है। दरअसल गूगल फेक ई-मेल फीचर पर काम कर रही है जिसके आने के बाद यूजर्स को स्पैम से लड़ने में काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार,गूगल ऑटोफिल सेटिंग्स मेनू में “शील्डेड ईमेल” नाम का एक नया फीचर दिखाई दे रहा है। हालाकि अभी इस विकल्प पर टैप करने पर यूजर्स एक खाली गूगल अकाउंट पेज पर पहुंच जाते हैं।
गूगल प्ले सर्विसेज 24.45.33 के लेटेस्ट अपडेट कोड में मिली इस जानकारी के मुताबिक यदि गूगल इस फीचर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करता है, तो इसका नाम शील्डेड ईमेल होगा। यह फीचर एपल iCloud के “Hide My Email” फीचर जैसा काम करेगा जो यूजर्स को एक ऑटोमैटिक जनरेट किया गया ईमेल अलियास (अस्थायी ईमेल आईडी) बनाने की सुविधा देगा। यह फीचर तब कारगर होता है जब आपको किसी वेबसाइट या ईमेल लिस्ट में साइन अप करना हो। शील्डेड ईमेल जैसे फीचर यूजर्स को मुख्य ईमेल एड्रेस को साझा किए बिना ऑनलाइन सेवाओं के लिए साइन अप करने, ईमेल प्राप्त करने और जवाब देने की सुविधा देंगे।
Add Comment