Home » आईआईटी का अनोखा कमाल, बनाई दुनिया की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट
Educational India News

आईआईटी का अनोखा कमाल, बनाई दुनिया की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट

IITDelhi-BulletproofVestEver
IITDelhi-BulletproofVestEver

आईआईटी दिल्ली एक ऐसा सिस्टम बना रहा है जिसमें आईआईटी दिल्ली और डीआरडीओ के लैब्स मिलकर एक साथ काम कर रहे है। इनका मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जरूरी रक्षा तकनीकों पर काम करना है। इसके लिए लगभग 50 शोध परियोजनाएं पांच अलग-अलग तकनीकी क्षेत्रों में शुरू की गई हैं।
दरअसल, आईआईटी दिल्ली के डीआरडीओ इंडस्ट्री अकेडमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने ‘एडवांस्ड बैलिस्टिक्स फॉर हाई एनर्जी डीफीट’ ABHED नाम की एक बुलेट रेसिस्टेंट जैकेट बनाई है। यह जैकेट दुनिया की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट्स में से एक है और भारतीय मानक (BIS) V और VI के अनुसार यह एक से अधिक शॉट्स को रोकने में सक्षम है। इस हल्के वजन वाली जैकेट से भारतीय रक्षा बल सीमा पर दुश्मनों के खतरों से अधिक गति और दक्षता के साथ सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे। इसमें हल्के और मजबूत बॉडी आर्मर का डिजाइन और स्वदेशीकरण, उच्च प्रदर्शन वाले एयरोस्टैट और एयरशिप सामग्री, स्मार्ट सोल्जर जैकेट और टेराहर्ट्ज़ तकनीकी जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।