बीते मंगलवार भारतीय सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही मच गई है। पहलगाम हिंसा का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी संगठनों को ध्वस्त कर दिया। जिसमें जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे बड़े आतंकवादियों के ठिकाने शामिल हैं।

इस कार्यवाही से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, पाकिस्तान की ओर से झूठे दावे किए जा रहे है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आम लोगों और मस्जिदों पर बम गिराए हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने इस घटना पर नाराज़गी जाहिर करते हुए भारत को चेतवानी दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, हम जल्द ही भारत को इस एयरस्ट्राइक का जवाब देंगे लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा।
Add Comment