
हिंदुस्तान की एक नई मिसाइल ने चीन और पाकिस्तान में खलबली मचा दी है, जी हाँ, भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। भारत ने रविवार को लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण सशस्त्र बलों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की मौजूदगी में रविवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऐतिहासिक सफलता की घोषणा की और इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया। इस मिसाइल की खासियत है कि यह भारतीय मिसाइल 1500 KM तक कहीं भी तबाही मचाने में सक्षम हो सकती है, जो अपनी तेज गति और सटीकता के कारण दुश्मनों के लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही है। आपको बता दें, दुनिया में रूस और चीन जैसे महाशक्तिशाली देशों के पास हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं, लेकिन अब भारतीय वैज्ञानिकों ने भी कर दिखाया है कि हथियारों के मामले में देश कितना आत्मनिर्भर और आधुनिक हो चुका है।
Add Comment