चीन और भारत के बीच सीमाओं को लेकर आए दिन वाद विवाद चलता रहता है। पर सीमाओं में हाल ही में आई शांति को देखते हुए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच रिश्ते आगे बढ़ाने को लेकर बात चीत हुई। दरअसल, डी जेनेरियो में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर हाल में आई शांति के बाद, द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए अगले कदमों पर चर्चा की। साथ ही, डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी के बारे में हाल की प्रगति का भी जायजा लिया गया। जयशंकर ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कुछ समस्याओं का हल निकाला गया है, और अब हम सभी का ध्यान इस तनाव को और कम करने पर होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि दोनों देशों ने एलएसी पर अपनी सैनिक तैनाती बनाए रखी है, और फिलहाल वहां लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं।
भारत की सीमाओं से पीछे हटा चीन
1 month ago
36 Views
1 Min Read
Add Comment