पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की जिसको लेकर पाकिस्तान का हर तरफ से मजाक उड़ाया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस तस्वीर पर पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह पाकिस्तान की भारत पर सैन्य कार्रवाई का हिस्सा है। जबकि वह तस्वीर 2019 में चीनी सेना की सैन्य ड्रिल की है। इस पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने शायद वो कहावत सुनी नहीं कि नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है। ये जोकरों की फ़ौज भारत से टक्कर लेने चली है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है उसे बिल्कुल भी गंभीरता से ना लें, एक चुटकी नमक के साथ भी नहीं।
Add Comment