Home » जोकरों की फ़ौज भारत से टक्कर लेगी
China Debates India News International News Narendra Modi Pakistan People Politics

जोकरों की फ़ौज भारत से टक्कर लेगी

ASIM-SHAHBAZ SHARIF
ASIM-SHAHBAZ SHARIF

पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की जिसको लेकर पाकिस्तान का हर तरफ से मजाक उड़ाया जा रहा है।

INDIA NEWS

आपको बता दें कि इस तस्वीर पर पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह पाकिस्तान की भारत पर सैन्य कार्रवाई का हिस्सा है। जबकि वह तस्वीर 2019 में चीनी सेना की सैन्य ड्रिल की है। इस पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने शायद वो कहावत सुनी नहीं कि नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है। ये जोकरों की फ़ौज भारत से टक्कर लेने चली है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है उसे बिल्कुल भी गंभीरता से ना लें, एक चुटकी नमक के साथ भी नहीं।