पहलगाम हिंसा के बाद से भारत और पाकिस्तान लगातार एक दूसरे पर जवाबी कार्यवाही करने में लगे हुए हैं। इस जंग के बीच पाकिस्तान ने दुनिया भर के तमाम देशों से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत के द्वारा किए गए हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सभी देश पाकिस्तान को ज्यादा से ज्यादा लोन दें ताकि पाकिस्तान इस स्थिति से बाहर निकल सके। पाकिस्तान वित्त विभाग ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड बैंक को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा कि, पाकिस्तान सरकार ने भारत की जवाबी कार्यवाही से आए भारी नुकसान से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद की अपील करते हैं।
Add Comment