एक बार फिर भारत इतिहास रचने को है तैयार। जी हां दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें भारत ने पर्थ में 295 रनों से मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 238 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ही सिमट गई।अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। साथ ही इस जीत से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की पॉइंट्स टेबल पर फिर से टॉप पर पहुंच गया है।
भारत पहुंचा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर
1 month ago
34 Views
1 Min Read
Add Comment