Home » भारत के घर बन रहें स्वर्ण भंडार….मंदिरों में पाया गया 4 हजार टन सोना
India News

भारत के घर बन रहें स्वर्ण भंडार….मंदिरों में पाया गया 4 हजार टन सोना

indiagoldpolicycentre
indiagoldpolicycentre

हमारे देश में हर साल घरों में सोने का यह भंडार बढ़ता जा रहा है। अगर बात करें पिछली दिवाली से इस दिवाली तक तो प्रति 10 ग्राम सोना 18400 रुपए यानी करीब 30.63% महंगा हुआ है। इस तरह देश के घरों में रखे सोने की कीमत 168 लाख करोड़ से बढ़कर 220 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। हमारे देश में सोने की कीमत एक साल में 52 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है।
इंडिया गोल्ड पॉलिसी सेंटर को एक सर्वे में पता चला कि भारतीय लोग निवेश का करीब 18% हिस्सा सोना खरीदने में लगाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीते 25 साल में भारत में करीब 18 हजार टन सोना आयात किया गया। आपको बता दें, भारत में करीब 40 प्रतिशत सोना स्विट्जरलैंड से आयात किया जाता है, जबकि 16% आयात संयुक्त अरब अमीरात से होता है।
भारत के घरों में अमेरिका-चीन से ज्यादा सोना
अगर हम अपने देश के घरों की बात करें, तो भारत के घरों में 28 हजार टन सोना मौजूद है जबकि अमेरिका और चीन में लोगों के घरों में केवल 24 हजार टन सोना है। भारतीय घरों में इतना सोना होना चौकाने की बात है, क्योंकि जीवन स्तर के कई मानकों पर भारत इन देशों जैसा समृद्ध नहीं है। आपको बता दें, अमेरिका के केंद्रीय बैंकों के पास 8133 टन और चीन के बैंकों के पास 2264 टन सोना है।
मंदिरों में पाया गया 4 हजार टन सोना
सर्वे के दौरान पाया गया कि हमारे देश के मंदिरों में करीब 4000 टन सोना मौजूद है। आपको बता दें, भारत के सबसे अमीर मंदिर केरल के पद्मनाभ मंदिर के करीब छह तहखानों में कुल 1300 टन सोना मिल चुका है, जबकि इसका सातवां तहखाना अभी खुलना बाकी है। इस बड़े खजाने की सुरक्षा के लिए इसरो, सी- डेक और जियोलॉजिस्ट को भी तैनात किया गया है।
बैंकों में इस साल बढ़ा 55 टन सोना बढ़ा
भारतीय रिज़र्व बैंक के पास कुल 840.76 टन सोना है। अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने के प्रयास में RBI अपनी सोने की होल्डिंग बढ़ा रहा है। आपको बता दें, 2024 में अब तक आरबीआई ने अपने भंडार में कुल 54.76 टन सोना जोड़ा है, जो पिछले 3 सालों में सबसे अधिक है। इस हिसाब से भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है।