दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली, एमपी, पटना और मुजफ्फरपुर सहित उत्तर भारत में सुबह करीब 6.30 बजे भूकंप महसूस किया गया। भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठे और घर से बाहर निकल आए। हालांकि, उत्तर भारत में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मगर तिब्बत में इस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है जिसकी तीव्रता 7.1 थी। वहां एक घंटे के अंदर 5 पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि वहां कई मकान ढह गए। अपने घरों में सो रहे लोगों को जब भूकंप महसूस हुआ तो कुछ लोग आनन फानन में घर से बाहर निकले और कुछ वहीं फंस गए जिससे 53 लोगों की मौत हो गई है जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
तिब्बत में भूकंप की तबाही से डरा उत्तर भारत
1 month ago
30 Views
1 Min Read
Add Comment