सपा सांसद रामगोपाल यादव द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सिसायत तेज हो गई है। इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
परिषद का कहना है कि, सपा सांसद की हेकड़ी अब सीएम योगी की पुलिस अच्छे से निकालेगी। आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि, रामगोपाल यादव का बयान उनकी देश विरोधी और हिंदू द्रोही मानसिकता को दर्शाता है। दरअसल, रामगोपाल यादव ने अपने बयान में कहा था कि, भाजपा के एक मंत्री ने सोफिया कुरैशी पर इसलिए टिप्पणी की क्योंकि वह एक मुस्लमान हैं, जबकि विंग कमांडर व्योमिका सिंह को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह एक राजपूत है। #ramgopalyadav #spleader #castestatement #armedforces #indianarmy #bjp #yogiadityanath #trending #trendingnews #topnews #latest #todaynews #hindnews #watch #hindnewsdotlive #viralvideos #breakingnews












Add Comment