देश के सभी एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान से परेशान यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को महंगी खाने पीने की चीजों से राहत मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने अब एयरपोर्ट्स पर “उड़ान यात्री कैफे” शुरू करने की योजना बनाई है जहां यात्रियों को सस्ती कीमतों पर खाने पीने की चीजें मिल सकेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाएगी। सरकार के इस फैसले पर सांसद राघव चड्ढा ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि, “आखिरकार सरकार ने आम जनता की पुकार सुन ली, भले ही शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इसे जल्द ही देश के बाकी एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा।
अब एयरपोर्ट्स पर खान पान होगा सस्ता
4 months ago
65 Views
1 Min Read

Add Comment