Home » चलता फिरता टेंट लेकर पहुंचें बाराती
Comedy Entertainment World Gujarat India News Rajasthan Uttar Pradesh

चलता फिरता टेंट लेकर पहुंचें बाराती

INDORE
INDORE

देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान आए दिन 40 डिग्री के पार जा रहा है जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन इस भीषण गर्मी के बीच इंदौर की एक ऐसी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।



आपको बता दें कि इंदौर की इस शादी में बारातियों ने गर्मी से बचने का एक अनोखा जुगाड़ निकाला है। इंदौर के पटेल परिवार ने ढोल नगाड़े के साथ साथ बारात में मेहमानों को धूप से बचाने के लिए चलते फिरते टेंट को भी शामिल किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में टेंट बारात के साथ साथ चल रहा है और लोग उसके नीचे धूमधाम से नाचते गाते बारात ले जाते नजर आ रहे हैं।