Home » चीन के पल्लू में कब तक छिपेगा पाकिस्तान
Amit Shah China Debates India News International News Jammu and Kashmir Narendra Modi Pakistan Politics

चीन के पल्लू में कब तक छिपेगा पाकिस्तान

IndVsPak
IndVsPak

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में चीन पाकिस्तान की ढाल बना हुआ है। पाकिस्तान अपने हर सैन्य जरूरतों के लिए चीनी मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीनी तोपों SH 15 को तैनात किया है। पाकिस्तान ने साल 2019 में चीन से इन तोपों की 236 यूनिट खरीदी थीं, जिसका इस्तेमाल वो आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए करता है। आपको बता दें कि SH 15 रॉकेट असिस्टेड तोप हैं जो 50 किलोमीटर दूरी से भी ज्यादा की रेंज तक सटीक हमला कर सकती है

IndVSPak