भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे T20 क्रिकेट मैच में 135 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा और संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 287 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया जिसके जवाब में साऊथ अफ्रीका 148 रनों पर ढ़ेर हो गयी। आपको बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 और तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों पर 120 रन ठोक दिए । इसी के साथ T20 मैच की एक पारी में 2 शतक लगाने वाली भारत पहली टीम बन गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। मैच में अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत चार मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच में तिलक वर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज में सर्वाधिक रनों के लिये मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया गया ।
T20 मैच में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी भारत
5 hours ago
5 Views
1 Min Read
Add Comment