Home » रील्स की दीवानी मां ने किया ऐसा काम
Crime Cyber-crime India News Madhya Pradesh Others Politics

रील्स की दीवानी मां ने किया ऐसा काम

INSTAGRAM
INSTAGRAM

इंस्टा रील्स की दीवानी एक माँ ने घोटा अपने ही बच्चे का गला मध्यप्रदेश के गुना शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अलका नाम की एक महिला ने अपने 15 साल के बच्चे अभ्युदय जैन का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी है। आपको बता दें कि,अलका जैन अनुचित कपड़े पहन कर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी। इस बात का विरोध जब उसके ही बेटे अभ्युदय जैन ने किया तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि उससे तंग आकर अलका ने अपने बेटे के गले में पड़ी चेन को कसके खींचा जिससे बेटे का गला कसता गया और उसकी मृत्यु हो गई।

https://youtube.com/shorts/c0ob_kC8nOw

INSTAGRAM