भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर बनी सहमति के बाद फिलहाल सीमा पर शांति बनी हुई है। लेकिन…
पाकिस्तान की ओर से दिए जा रहे बयानों से ये साफ जाहिर होता है कि वो ऑपरेशन सिंदूर की मार से अब भी बौखलाया हुआ है। हाल ही में पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि अब वह दशकों तक भारत के खिलाफ लड़ता रहेगा। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि, यह सच है कि भारत अमेरिका नहीं है और पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं है। ऐसे ही ना तो हम फिलिस्तीन हैं और ना ही भारत इजराइल जैसा। हम भारत की वर्चस्व की जंग के आगे कभी नहीं झुकेंगे, यह बात भारत जितनी जल्दी समझ जाए उतनी जल्दी क्षेत्र में शांति होगी।
Add Comment