विश्व की सभी बड़ी लीग यानि IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीज़न का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा और फैंस ने इस मुकाबले को L क्लासिको नाम भी दे दिया है। लेकिन मैच से पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस मुकाबले में रेगुलर कैप्टन हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे। जानकारी के मुताबिक हार्दिक पंड्या पहले मैच में सस्पेंडे हैं इसीलिए वो मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। ऐसे में ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी है। हार्दिक पंड्या पर यह बैन पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था जो कि इस सीजन के पहले मैच में लागू होगा। हालांकि इसके बाद के मैचों में हार्दिक पंड्या फिर से टीम की कमान संभाल लेंगे।
https://youtube.com/shorts/6rr9Or6uHWc
IPL
Add Comment