Home » पाक आर्मी चीफ की इस्लामी विचारधारा
Debates India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics

पाक आर्मी चीफ की इस्लामी विचारधारा

ISHAQ DAR
ISHAQ DAR

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने साफ तौर पर कहा कि वह इस्लामिक जिहाद को बढ़ावा देता है। भारत पाक तनाव को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान आर्मी का कहना है कि जिहाद उनकी ट्रेनिंग का अभिन्न हिस्सा है।

पाक सेना अफसर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि, दोनों देशों के बीच जो हालात है वो पाक आर्मी चीफ की इस्लामी विचारधारा का असर है, जिसे आर्मी पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के आरोपों की तरह देखा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहमद शरीफ से उनकी सेना के ऑपरेशन “बुन्यान ए मर्सूस” के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस्लाम हमारी सोच और कार्यों की प्रेरणा है। इस्लाम न सिर्फ हमारी व्यक्तिगत आस्था है बल्कि यही हमारी ताकत है और इससे हमें मार्गदर्शन मिलता है। अहमद शरीफ ने आगे कहा कि, हमारे सेना प्रमुख भी इस पर गहरी आस्था रखते हैं और यही आस्था हमारे अभियानों में दिखाई देती है।