10 अप्रैल को रिलीज हो रही सनी देओल की फिल्म जाट का क्रेज लोगों में अभी से दिखने लगा है। हाल ही में फिल्म का एक गाना ओम श्री राम भी जारी किया गया है। वहीं फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा कि , फिल्म जाट रामायण की थीम पर आधारित है हम उन सभी चीजों से सम्बन्ध रखते हैं जो हमारी किताबों देवताओं और पौराणिक कथाओं में है।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या जाट एक रिलिजियस फिल्म है? इसपर सनी का जवाब था कि, देखिए जब आप सभी इस बारे में बात करते हैं तो लोग संवेदनशील हो जाते हैं हमे इन सब के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, हम पूरी दुनिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं हम किसी को ऊपर उठाना या नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करना चाहते।
Add Comment