Home » रामायण से संबंधित है फिल्म जाट की कहानी
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Religious

रामायण से संबंधित है फिल्म जाट की कहानी

JAAT
JAAT

10 अप्रैल को रिलीज हो रही सनी देओल की फिल्म जाट का क्रेज लोगों में अभी से दिखने लगा है। हाल ही में फिल्म का एक गाना ओम श्री राम भी जारी किया गया है। वहीं फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा कि , फिल्म जाट रामायण की थीम पर आधारित है हम उन सभी चीजों से सम्बन्ध रखते हैं जो हमारी किताबों देवताओं और पौराणिक कथाओं में है।



वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या जाट एक रिलिजियस फिल्म है? इसपर सनी का जवाब था कि, देखिए जब आप सभी इस बारे में बात करते हैं तो लोग संवेदनशील हो जाते हैं हमे इन सब के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, हम पूरी दुनिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं हम किसी को ऊपर उठाना या नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करना चाहते।