Home » संसद ही है सबसे सुप्रीम…जगदीप धनकड़
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News People Politics Supreme court

संसद ही है सबसे सुप्रीम…जगदीप धनकड़

JAGDEEP DHANKHAR
JAGDEEP DHANKHAR

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि, संसद ही सुप्रीम संस्था है उससे ऊपर कोई नहीं है।संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा बोला गया प्रत्येक शब्द राष्ट्र के सर्वोच्च हित से प्रेरित होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि संसद में जो सांसद आते हैं वो आम जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं।



उपराष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि, एक मामले में सुप्रीम कोर्ट कहता है कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है। फिर दूसरे मामले के लिए कोर्ट कहता है कि, यह संविधान का हिस्सा है। इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि संविधान लोगों के लिए है और संसद इसकी सुरक्षा का भंडार है। संविधान में संसद सर्वोच्च है, मैं आपको बता दूं, यह देश के प्रत्येक व्यक्ति जितना ही सर्वोच्च है।