आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी बिन पेंदी कि लुटिया…और अब ये कहावत राज्यसभा के सभापति धनकर पर भी बिलकुल सटीक बैठता है। हम आपको बता दें कि संसद सत्र में वैसे तो कई नेताओं के बीच तीखी बहस और टकराव देखने को मिले लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई नोकझोंक को लेकर रही। लेकिन…. अब इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ की खरगे के साथ मुलाकात की तस्वीर ने राजनीति को और भी गर्मा दिया हैं।
जी हां दरअसल, एक तरफ जहां विपक्ष भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापित जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का चक्रव्यूह रच रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जगदीप धनखड़ राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अपने चैंबर में गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहें हैं। दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी पूरा देश देख रहा है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस तस्वीर के मायने क्या है? बता दें, दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि सभी गीले -शिकवे दूर हो गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस वापस लेगा?
Add Comment