जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपने ख़ास सहयोगी के साथ टकराव के एक और मुद्दे को छेड़ते कांग्रेस पार्टी के ईवीएम पर तीखी आपत्ति को खारिच कर दी है। एक तरह से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रूख को दोहराते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप जीते तो चुनाव परिणाम सही है और जब हार जाएं तो ईवीएम गलत है। जब इसी EVM के इस्तेमाल से संसद में आपके, सौ से अधिक सदस्य पहुँच जाते हैं तो आप जीत का जश्न मानते हो, फिर आप कुछ महीने बाद कैसे पलट सकते हैं कि EVM गलत हैं। क्यों, क्युकी अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा आप चाहते हैं। उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि , जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने के बाद से सहयोगी उमर अब्दुल्ला का विपक्ष से जुड़े मुद्दों पर दृष्टिकोण बदल गया है। यह समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और शिवसेना हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ आवाज उठायी है। मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला, कृपया अपने तथ्यों की जांच करें।
हार को स्वीकार करे कांग्रेस
1 month ago
19 Views
1 Min Read
You may also like
Aam Aadmi Party(AAP) • BJP • Congress • Politics • Rahul Gandhi
विपक्ष को खा जायेंगे नरेंद्र मोदी और अमित शाह
1 week ago
About the author
Editor
Posts
Allahabad • India News • Religious • Spirituality
भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर
4 days ago
Add Comment