जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसी सिलसिले में आज जम्मू-कश्मीर के रामबन में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP और RSS के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं और देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं जिसे हम जोड़ेंगे। राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले छाती फैलाकर चलने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब कंधे झुकाकर आते हैं साथ ही अब वह संसद में संविधान सिर पर रखकर आते है यह बदलाव जनता ने किया है। इसके अलावा राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जो स्टेटहुड छीन लिया गया है उसे हम वापस देंगे। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाया जाता था लेकिन अब मोदी जी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रहे हैं।
छाती फैला कर चलने वाले अब कंधे झुकाकर चलते है
4 months ago
36 Views
1 Min Read
Add Comment