जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। जिसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।बीजेपी ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए उसे राष्ट्र विरोधी एजेंडा करार दिया है। इसके साथ ही कहा कि विधानसभा स्पीकर को निष्पक्ष रहना चाहिए। बीजेपी विधायकों के विरोध के बीच डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने यह प्रस्ताव विधानसभा में रखा, जिसे सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का समर्थन मिला।
बीजेपी विधायकों ने इसे राष्ट्रविरोधी एजेंडा बताते हुए ‘ 5 अगस्त जिंदाबाद’ और ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है’ के नारे लगाए। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला परिवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस लोगों को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने के लिए यह प्रस्ताव पास किया है, जबकि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला फाइनल है।
Add Comment