Home » जम्मू कश्मीर का कौन होगा अगला सीएम
Election Result Elections Jammu and Kashmir Politics

जम्मू कश्मीर का कौन होगा अगला सीएम

JammuKashmir-ElectionResult
JammuKashmir-ElectionResult

जम्मू कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है, इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए ये ऐलान कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम उनके बेटे उमर अब्दुल्ला होंगे। अपनी इस जीत के लिए एनसी अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी लोगों को आभार प्रकट किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता का यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे।

उन्होंने आगे कहा कि अब कोई एलजी और उनके सलाहकार नहीं होंगे। अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के लिए काम करेंगे। आपको बता दें कि इस चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल और बडगाम दो सीटों से नामांकन भरा था और दोनों ही सीटों पर उन्होंने जीत दर्ज की है। गांदरबल से उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी के बशीर अहमद को हराया है। एक ओर जहां उमर अब्दुल्ला को 18193 वोट मिले हैं वहीं बशीर अहमद 12745 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा बडगाम सीट से पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर को हराते हुए उमर अब्दुल्ला ने करीब 36010 वोट हासिल किए हैं।

JammuKashmir-ElectionResult