जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार नई सरकार का गठन होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई और उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री चुना गया है। आज जम्मू कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण है, इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अब्दुल्ला को शपथ दिलाएंगे। इस शपथग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ साथ कई वीवीआईपी नेता उपस्थित होंगे, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला दूसरी बार शपथ लेंगे। इससे पहले,उन्होंने 2009 से 2014 तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।
आज अब्दुल्ला लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
2 months ago
37 Views
1 Min Read
Add Comment