जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बाद अब अनुच्छेद 370 हटाने के लिए विरोध किया जा रहा है। सोमवार को विधायक वहीद पारा ने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद से इस प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने खूब हंगामा किया। वहीद पारा का कहना था कि जम्मू-कश्मीर को फिर से विशेष दर्जा मिलना चाहिए और अनुच्छेद 370 की बहाली होनी चाहिए।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को दोबारा पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है। इस प्रस्ताव के खिलाफ भाजपा के सभी एमएलए सीटों पर खड़े हो कर विरोध करने लगे। स्पीकर ने कहा कि अभी यह प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया है। इसे पढ़ने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला 5 अगस्त 2019 में लिया था। इसके अलावा इसी दिन संसद में राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी आया था और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला था।
Add Comment