Home » क्या है खूनी नाले का रहस्य?  जिसकी कहानी सुन दहल जाएगा दिल
Jammu and Kashmir Travel

क्या है खूनी नाले का रहस्य?  जिसकी कहानी सुन दहल जाएगा दिल

KhooniNala-JammuKashmir
KhooniNala-JammuKashmir

अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि घूमने के लिए देश की सबसे खूबसूरत प्रदेश कौन सा है, तो फिर शायद बिना समय लिए आपका जवाब जम्मू कश्मीर ही होगा।
जी हां, आप बिल्कुल सही हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर की खूबसूरती इस कदर प्रसिद्ध है कि इसे ‘धरती का स्वर्ग’ भी कहा जाता है। यह एक ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए जाते हैं,

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि धरती के स्वर्ग में एक खुनी नाला भी है तब आप क्या कहेंगे, फिर देखने तो जरूर जाएंगे आप, पर कहते हैं यहां ना ही जाए तो ही अच्छा है। चलिए आपको बताते हैं इस जगह की रहस्मयी कहानी, जिसे जानने के बाद आप भी डर के मारे कांप उठेंगे।

बहुत समय पहले की बात है, कहते हैं कि जब इस सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था, तब अचानक से सुरंग का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। जिससे कई लोग घायल हो गए थे और कुछ की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि ये दैवीय शक्ति का प्रकोप था, जिस वजह से इतने लोग मारे गए। इसके बाद से इस जगह का नाम खूनी नाला पड़ गया।

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एक महिला ने खुद यहां आकर आत्महत्या कर ली थी, जिस वजह से यहां बार-बार कई घटनाएं होती रहती हैं, कई लोगों का यह भी कहना है कि सूरज के ढलते ही एक काली साड़ी पहने महिला किसी बच्चे से साथ नाले के पास भटकती रहती है जिसके कारण आये दिन कई लोगों की जान जाती रहती है।

Mysterious Woman, Horror scene of scary ghost woman standing outdoor on street with light in white tone