जम्मू कश्मीर विधानसभा के तीसरे दिन भी कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जहां सत्ता पक्ष अपनी सीट पर खड़े हो कर अपने अपने प्रस्तावों पर चर्चा की मांग कर रहे थे। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सदन में लगातार वक्फ बिल पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग पर अड़े हुए थे।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक आरोप लगाने लगे कि भाजपा विधायकों ने उन्हें सदन में आने से रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया। इसपर दोनों दलों में बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों दल के विधायकों में हाथापाई शुरू हो गई। सदन में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सभी को शांत कराने की कोशिश की मगर विवाद बढ़ता ही गया और विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
Add Comment